Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सुरगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, असामाजिक तत्वों पर की गई कड़ी कार्रवाई

सुरगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, असामाजिक तत्वों पर की गई कड़ी कार्रवाई

5
0

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में सुरगी पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चलाया। नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को वार्ड क्रमांक 51, हल्दी के स्थानीय निवासियों से शिकायत मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वार्डवासियों को पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दी जा रही थी। वार्डवासियों से पूछताछ में सामने आया कि इन असामाजिक तत्वों ने आक्रोशित होकर वाद-विवाद किया, जिससे शांति व्यवस्था में खलल पड़ने की संभावना उत्पन्न हो गई थी।

सुरगी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में ताम्रध्वज निषाद (27 वर्ष) और रूपेश निषाद (38 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 51, हल्दी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई और उनके खिलाफ धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

माननीय न्यायालय से जेल वारंट जारी होने पर दोनों आरोपियों को जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखी जाएगी, ताकि जिले में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।