राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 19 जनवरी 2026 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम लिटिया, जिला राजनांदगांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में रक्षा टीम/स्टॉप महिला इकाई की महिला आरक्षक रीनू मेश्राम, आरक्षक अमित जाटवर एवं आरक्षक वाहन चालक शेषनारायण सिंहा ने कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को सेफ टच एवं अनसेफ टच की जानकारी दी। बच्चों को स्वयं की सुरक्षा के उपाय, नशे से दूर रहने के महत्व तथा मोबाइल के दुष्प्रभावों के बारे में सरल और रोचक तरीके से समझाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक स्टाफ को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने एवं उसके उपयोग की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम में लगभग 96 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुरक्षा से जुड़े सवाल भी पूछे। पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे इस तरह के प्रयासों की विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों ने सराहना की।



