कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय भी उपस्थित थें।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से राजस्व प्रकरणों के दर्ज, निराकरण एवं लंबित की स्थिति, राजस्व अपील प्रकरणों की जानकारी, पुनरीक्षण प्रकरणों की, व्यपवर्तन अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, अभिलेख सुधार, सीमांकन, नजूल भूमि के पट्टे का पुनः निर्धारण शासकीय भूमि पर अतिक्रमण भूअर्जन प्रकरण धारा 170 के मामले, विभिन्न मदों में वसूली, आदिवासी से गैर आदिवासी को, भूमि हस्तांतरण, लोक सेवा केन्द्र के तहत आय,जाति एवं निवास के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में बताया है कि तहसील के प्रत्येक पटवारी हल्कों में ग्रामवार पटवारी द्वारा बी-1 का पठन-पाठन कर उत्तराधिकार एवं पंजीयन द्वारा नामान्तरण एवं अविवादित बंटवारा दर्ज कर उसका निराकरण किया जाना अनिवार्य बताया है। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन हेतु कृषकों की सूची भूईयां के प्रतिवेदन के ग्रामवार उप मेन्यू से प्राप्त कर ग्राम पंचायत में उसका प्रकाशन और दावा आपत्ति किया जाना है तथा किसानों का स्वघोषणा पत्र भरकर सत्यापन किया जाना तत्पश्चात् पीएमकिसान पोर्टल में तहसीलदार की आईडी द्वारा अपलोड करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिये कलेक्टर ने बताया कि सभी राजस्व अधिकारियों को ग्रामवार गोचर/गोठान भूमि का स्टीमेंट तैयार कर गोठान विकास समिति का गठन किया जाना है। जिन ग्रामों में गोचर/गोठान चिन्हांकित नहीं है उन गामों में गोचर गोठान भूमि आरक्षित करने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कराकर अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होने बताया कि सभी कार्य 01 सप्ताह के भीतर अनिवार्य रुप से पूर्ण कराये तथा इस जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें कलेक्टर ने गोचर/गोठान की ग्रामवार खसरा नम्बरवार विस्तृत सूची जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा है।
समाचार क्रमांक/191/2019
एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर का विभिन्न पदों की पात्र/अपात्र की सूची जारी 2 मार्च तक दावा आपत्ति
सूरजपुर 20 फरवरी 2019 / कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर श्री ललित शुक्ला से प्राप्त जानकारी अनुसार एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर (बंजा) में विभिन्न पदों- व्याख्याता(पी0जी0टी0) भौतिक, शिक्षक संगीत, शिक्षक कला, शाररिक शिक्षक (पी0टी0आई0), स्टाप नर्स, ग्रथपाल, प्रयोग शाला परिचारक, डाटाएण्ट्री आपरेटर, विद्युत सहायक (इलैक्ट्रीशियन), भृत्य, चौकीदार एवं माली के रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जाकर आवेदन पत्र मंगाए गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया है। जिसमें इच्छुक अभ्यार्थियों के द्वारा 02 मार्च 2019 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति आमंत्रित की जाती है। उक्त पात्र/अपात्र की सूची की जानकारी को कार्यालयीन सूचना पटल एवं सूरजपुर के वेबसाइट-डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.सूरजपुर.जीओवी.इन पर अवलोकन किया जा सकता है।