Home News जांजगीर-चांपा : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को : जिला...

जांजगीर-चांपा : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को : जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को दिए तैयारी के निर्देश

13
0

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कार्यालय में रिटर्निंग आफिसर्स की बैठक लेकर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्य के अनुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर 22 फरवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी प्रारंभ कर दें।  
         कलेक्टर ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतदाता सूची की समीक्षा करें। जिन मतदान केन्द्रों में निर्धारित संख्या से अधिक मतदाता हैं, उन मतदान केन्द्रों के लिए सहायक मतदान केन्द्र का प्रस्ताव भेंजे। इसी तरह सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर  उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी जिला निर्वाचन कार्यालय में समय से उपलब्ध करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संगवारी मतदान केन्द्र, वेब कास्टिंग के लिए आवश्यक तैयारी करने, मतदान केन्द्रों में दिव्यागों के लिए आवश्यक व्यवस्था करवाने आदि के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन संबंधी सभी प्रशिक्षणों में इव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन उपलब्ध करवानें तथा संचालन संबंधी प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर श्री राहुल देव, अपर कलेक्टर श्री डी के सिंह, श्री ए के धृतलहरे, संयुक्त कलेक्टर श्री एस एस पैकरा सहित रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here