राजनांदगांव। रात करीब 1 बजे गायत्री ट्रांसपोर्ट के पास एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब ट्रक चालक मेहताब ने CG08 BC 5737 ट्रक को सड़क पर लापरवाही से खड़ा कर दिया था।
मोटरसाइकिल (CG04 DS 1045) पर सवार शुभम वैष्णव (29), निवासी साहदेव नगर, सीआईटी से शहर की ओर आ रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ट्रक को असुरक्षित तरीके से खड़ा करने के कारण यह दुर्घटना घटी।
ट्रक चालक के खिलाफ धारा 285 और 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।



