Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सभी सोलर एजेंसियों के उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर दिलाएं पीएम सूर्य घर...

सभी सोलर एजेंसियों के उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर दिलाएं पीएम सूर्य घर योजना का लाभ : आर. ए. पाठक

8
0
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

राजनांदगांव। बिजली कंपनी के डायरेक्टर श्री राम अवतार पाठक ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजनांदगांव रीजन के अंतर्गत राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों की सभी सोलर एजेंसियों के संचालक और विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री पाठक ने सोलर एजेंसियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर पंजीकृत उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर उन्हें योजना का अधिकतम लाभ दिलाया जाए और सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोन स्वीकृत होने के बाद भी रूफटॉप लगाने में देरी करने वाले वेंडरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वेंडरों की पहचान कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, पंजीयन रद्द कर जमा राशि जब्त की जाएगी और आवश्यक होने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

बैठक में स्टेट नोडल अधिकारी श्री नार्गाजुन बिम्बसार ने पंजीकृत उपभोक्ताओं की जानकारी साझा की और कहा कि जो लोग वेंडर का चयन कर चुके हैं लेकिन रूचि नहीं दिखा रहे, उनके नाम पोर्टल से हटाए जाएं। इसके अलावा, प्रत्येक जिले में पांच लाभार्थियों के फोटोयुक्त बैनर लगाए जाएं ताकि अन्य उपभोक्ता भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित हों।

राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने कहा कि बकाया राजस्व वसुली के साथ-साथ ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिनकी बिजली खपत 300 यूनिट से अधिक है। उन्होंने सौर संयंत्रों की सिन्क्रोनाइजिंग कार्यवाही में तेजी लाने पर भी जोर दिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सहायक अभियंता राष्ट्रीय पोर्टल पर लोन प्रक्रिया पूरी करने वाले उपभोक्ताओं की सूची वेंडरों को उपलब्ध कराएँ और रूफटॉप कार्य में तेजी लाने में सहयोग दें।

श्री पाठक ने स्पष्ट कहा: “पीएम सूर्य घर योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी वेंडरों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है।”