राजनांदगॉव। भारत के विश्वगुरू स्वामी विवेकानंद की जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर 12 जनवरी को रानीसागर चौपाटी स्थित ऊर्जा पार्क में पहली बार एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
आयोजन जिला राष्ट्रीय सेवा योजना (एन0एस0एस0), राजनांदगॉव और सहयोगी संस्था छात्र युवा मंच के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का विषय है – “उठो, जागो और अपनी शक्ति को पहचानो”, जो स्वामी विवेकानंद के प्रेरक आव्हान ‘अराईज, अवेक एण्ड स्टाप नॉट, टिल दी गोल इस रीच्ड‘ पर आधारित है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव युवाओं को संबोधित करेंगे। अध्यक्षता श्रीमती मोनिका दास, जिला संगठक, एन0एस0एस0 करेंगी। कार्यक्रम प्रभारी एवं सहयोगी के रूप में छात्र युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष भागवत वर्मा उपस्थित रहेंगे।
शिविर में जिले के सभी विद्यालय और महाविद्यालयों के एन0एस0एस0 अधिकारी एवं स्वयंसेवक भाग लेंगे। छात्र युवा मंच की पूरी टीम, विशेषकर रक्तवीर नागेश यदु, आयोजन में सहयोग करेंगे।
इस शिविर में युवाओं का पंजीयन, दल गठन, स्वयंसेवकों का परिचय सत्र, और बौद्धिक सत्र “उठो, जागो और अपनी शक्ति को पहचानो” आयोजित किया जाएगा। महापौर मधुसूदन यादव मुख्य वक्ता की आसंदी से युवाओं को मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन देंगे।
इसमें एन0एस0एस0 इकाई के वर्तमान और पूर्व स्वयंसेवक, छात्र युवा मंच के सदस्य शामिल हो सकते हैं। पंजीयन के लिए भागवत वर्मा (प्रदेश कोषाध्यक्ष, छात्र युवा मंच), बालकृष्ण कोमरे (दिग्विजय कॉलेज अध्यक्ष) और मुरली साहू (अर्जुनी महाविद्यालय अध्यक्ष) से संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में कैरियर मार्गदर्शन, परीक्षा में सम्मिलित स्वयंसेवकों का सम्मान, और राष्ट्रीय व राज्य स्तर के शिविर में सम्मिलित स्वयंसेवकों का सम्मान भी किया जाएगा।



