Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON शराब के नाम पर अनर्गल राजनीति से कांग्रेसी बाज आएं : कोमल...

शराब के नाम पर अनर्गल राजनीति से कांग्रेसी बाज आएं : कोमल सिंह राजपूत

10
0

राजनांदगांव। राजनांदगांव के मोहारा बाईपास में शराब की दुकान के विरोध को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस द्वारा लगातार आरोपों के बाद, बीजेपी के जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि कांग्रेस के पास अब मुद्दे नहीं बचें हैं और यह अब मुद्दाविहीन पार्टी बन चुकी है।

एक बयान जारी करते हुए कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि जिस कांग्रेस सरकार के शासन में राजनांदगांव के मानव मंदिर चौक, बस स्टैंड और महावीर चौक तक शराब बिकती थी, वह अब शराब दुकानों के खिलाफ विरोध कर रही है, जो केवल अपनी राजनीति चमकाने का तरीका है। राजपूत ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले अपनी पार्टी के नेताओं और उनके परिवार के आस-पास के इलाके में खुले हुए बारों पर ध्यान दे, जो उनके घर के आसपास खुले हुए हैं, फिर शराब दुकानों का विरोध करें।

राजपूत ने आगे कहा, “यह वही कांग्रेस है जिनके अधिकांश बड़े नेता शराब घोटाले में जेल में हैं और बहुत से आईएएस अधिकारी भी शराब की दलाली के आरोप में सलाखों के पीछे हैं।” उन्होंने कांग्रेस से यह भी कहा कि शराब के मुद्दे पर बोलने से पहले उन्हें अपनी पार्टी के अंदरूनी मामलों पर ध्यान देना चाहिए।

राजपूत ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “सूपा बोले तो बोले, अब तो छलनी भी बोल रही है जिसमें 74 छेद हैं।” इस बयान से कोमल सिंह राजपूत ने कांग्रेस की कथनी और करनी पर सवाल उठाया है।

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस का यह विरोध केवल राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “शराब पर अनर्गल राजनीति करने वाले लोग अब जनता को भ्रमित करने में लगे हैं, लेकिन जनता अच्छी तरह से जानती है कि इन लोगों का असली उद्देश्य क्या है।”

राजनांदगांव में शराब दुकान के विरोध को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस तकरार ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। इस बयानबाजी के बीच अब यह देखना होगा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर किस तरह का पलटवार करती है और क्या यह राजनीति के एक और खेल की शुरुआत है।