राजनांदगांव। चिचोला पुलिस और सायबर सेल की टीम ने अवैध रूप से डुप्लीकेट डी.ई.एफ. (यूरिया) की ब्रिकी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये की नकली यूरिया बरामद की गई, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
मुख्य आरोपी फरार, एक आरोपी गिरफ्तार
इस कार्रवाई के तहत आरोपी ईशु यादव (19 वर्ष), निवासी महोबा आलमपुरा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से कुल 2940 लीटर नकली डी.ई.एफ. यूरिया बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग ₹1,92,085 बताई गई है। आरोपी के पास से महिन्द्रा ऑयल, टाटा मोटर्स और गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट इण्डियन लिमिटेड के नाम का नकली होलोग्राम और स्टीकर भी मिले, जिनका इस्तेमाल यूरिया बेचने के लिए किया जा रहा था।
मुख्य आरोपी अतीक खान उर्फ जुम्मन खान, जो इस गिरोह का मास्टरमाइंड था, घटना के समय मौके पर नहीं मिला और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
प्रार्थी की शिकायत पर कार्रवाई
घटना की शुरुआत एक शिकायत से हुई, जिसमें प्रार्थी मंगल पाण्डे ने चिचोला पुलिस चौकी में यह आरोप लगाया था कि ग्राम पाटेकोहरा में जुम्मन खान के द्वारा नकली यूरिया बेचा जा रहा है। इस यूरिया को वह महिन्द्रा ऑयल, टाटा मोटर्स और गल्फ ऑयल के नाम से मार्केट में लाकर बेचता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सायबर सेल की टीम ने त्वरित रेड की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और सारा सामान जप्त किया गया।
आरोपी का कोई वैध कागजात नहीं मिला
रेड के दौरान आरोपी ईशु यादव के पास इस नकली यूरिया को बेचने के किसी भी वैध दस्तावेज की जानकारी नहीं मिली। आरोपी ने लिखित में स्वीकार किया कि उसके पास यूरिया के वितरण और बिक्री से संबंधित कोई कागजात नहीं थे। इसके बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कापीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत मामला दर्ज किया।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी अतीक खान उर्फ जुम्मन खान के खिलाफ जांच और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, और उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने इस मामले में जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस की यह कार्रवाई यह दिखाती है कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी योगेश पटेल और उनकी टीम, साथ ही सायबर सेल के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
चिचोला पुलिस का संदेश:
“हमारी टीम ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखे हुए है और इस तरह के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”



