Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सट्टे के कारोबार में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार

सट्टे के कारोबार में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार

8
0

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सट्टा पट्टी, मोबाईल, लैपटॉप, नगदी सहित कई महत्वपूर्ण सामग्री जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में जिले में अवैध सट्टा, शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत थाना बसंतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की और दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी बिसेन सोनकर (22) और लोमेन्द्र कुमार निर्मलकर (40) को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 4 एंड्रॉयड मोबाईल, 1 लैपटॉप, 2 कैलकुलेटर, ₹10,100/- नगद, सट्टा पट्टी लिखने के उपकरण जैसे 2 पेन और 1 रजिस्टर जब्त किए गए।

आरोपी बिसेन सोनकर द्वारा आरोपी लोमेन्द्र कुमार से कमीशन पर सट्टा पट्टी लिखवाने की बात भी सामने आई है। बिसेन सोनकर के खिलाफ थाना बसंतपुर में पहले भी सट्टे के मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश लगातार जारी है। पुलिस टीम आरोपी के जल्द गिरफ्तारी के लिए सभी प्रयास कर रही है।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उनि. देवादास भारती, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी और कुश बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने इनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा है।

पुलिस ने इस सफलता के बाद यह स्पष्ट किया कि जिले में सट्टेबाजी, शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और इस प्रकार के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों के बारे में सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाएं और समाज में इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाएं।