Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON शराब कोचिया को किया गिरफ्तार

शराब कोचिया को किया गिरफ्तार

5
0

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार, इस शराब की कुल कीमत ₹2400/- है। आरोपी महावीर उर्फ पिंटू सोनकर को मोहारा बायपास ओवरब्रिज के पास शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में जिले में अवैध शराब, सट्टा और गांजा के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महावीर उर्फ पिंटू सोनकर मोहारा बायपास ओवरब्रिज के पास अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब जब्त की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की अपील और कार्यवाही
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों के बारे में जानकारी पुलिस तक पहुँचाएं ताकि और भी अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।

कार्यवाही में पुलिस की भूमिका
इस विशेष कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, म.प्र.आर. मेनका साहू, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, प्रवीण मेश्राम और आशीष मानिकपुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस ने इनकी सराहनीय भूमिका को उजागर किया, जिससे यह कार्यवाही सफल हो सकी।

अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी
बसंतपुर पुलिस ने आगे कहा कि शराब कोचियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध शराब बिक्री को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी।