Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मोहारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब कोचियों के कब्जे से 65 पौवा...

मोहारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब कोचियों के कब्जे से 65 पौवा शराब और स्कूटी जब्त

6
0

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के मोहारा चौकी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 65 पौवा देशी शोले प्लेन शराब और अवैध शराब परिवहन में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी जप्त की है। इस कार्रवाई में आरोपीगण के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मुखबिर सूचना पर की गई कार्रवाई
मोहारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमेंद्र कुमार खरे के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहारा खैरबना मोड़ के पास घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपीगण के पास से कुल 65 पौवा देशी शोले प्लेन शराब (11 लीटर 700 मिली) बरामद की गई, जिसकी कीमत ₹5200 बताई जा रही है। इसके अलावा, अवैध शराब परिवहन के लिए इस्तेमाल हो रही स्कूटी (जुपिटर, क्रमांक सीजी 08 बीसी 6070) को भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत ₹80,000 है।

आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी जागेश मंडावी (उम्र 33, निवासी बोईरडीह, चिखली) और संतु मंडावी (उम्र 65, निवासी बोईरडीह, चिखली) के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को बाद में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, सट्टा और गांजे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मोहारा चौकी पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ उनकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

पुलिस की कड़ी मेहनत की सराहना
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सुमेंद्र कुमार खरे, उप निरीक्षक धन्नालाल सिन्हा, सुमन कर्ष, प्रधान आरक्षक महादेव साहू और आरक्षक मनी ठाकुर की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस सफलता को क्षेत्रीय लोगों द्वारा सराहा जा रहा है, और यह संदेश भी दिया जा रहा है कि अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान पूरी तरह से सख्त रहेगा।

पुलिस ने इस घटना के बाद चेतावनी दी है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और इस दिशा में विशेष अभियान जारी रहेगा।