राजनांदगांव। प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के तहत सोयाबीन, अरहर, उड़द और मूंग फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी। इस स्कीम का लाभ अब राज्य भर के किसानों को मिल रहा है। लेकिन राजनांदगांव जिले ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोयाबीन की खरीदी के मामले में राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।
अब तक, राजनांदगांव जिले में स्वर्ण उपज बहुउद्देशीय कृषक उत्पादक संगठन सुकुलदैहान को उपार्जन केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। हेमंत कुमार नायक और विनोद वर्मा जैसे किसानों से यहाँ 5 क्विंटल सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। यह खरीदी 26640 रुपये की राशि के साथ संपन्न हुई है।
इस मौके पर नाफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य शुरू किया गया है। समर्थन मूल्य के तहत सोयाबीन को 5328 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग को 8768 रुपये, उड़द को 7800 रुपये, और अरहर को 8000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है। इसके साथ ही खरीदी की मात्रा भी तय की गई है, जिसके अनुसार सोयाबीन की खरीदी 5 क्विंटल प्रति एकड़ और अरहर, मूंग और उड़द की खरीदी 3 क्विंटल प्रति एकड़ की जाएगी।
उपसंचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि नाफेड द्वारा समृद्धि पोर्टल से लिंक कर ऑनलाइन खरीदी की जा रही है। यह प्रक्रिया किसान पोर्टल के माध्यम से संचालित हो रही है, जिससे किसानों को सीधा लाभ उनके बैंक खातों में मिलेगा।
आने वाले वर्षों में यह दलहन और तिलहन क्षेत्र का विस्तार करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना साबित होगी, जो राज्य के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी।



