Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत...

कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत सघन

8
0

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के दिशा-निर्देशों पर परिवहन विभाग ने जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह के तहत सघन जांच अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत, नेशनल हाईवे-54 और राजनांदगांव शहर के भीतर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

नेशनल हाईवे-54 पर यातायात को बाधित करने और दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने वाले बेतरतीब खड़े माल वाहक वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 20 वाहन जो गलत तरीके से पार्क किए गए थे, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। वाहन चालकों को हाईवे के निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ा करने की सख्त चेतावनी दी गई।

राजनांदगांव शहर में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त नजर रखी गई। निर्धारित बस स्टॉप के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से बस खड़ी करने वाले 4 बसों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई।

यात्री सुरक्षा और शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। परिवहन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के इस माह में सहयोग दें।