राजनांदगांव। शासन के निर्देशानुसार, प्रत्येक माह की 7 तारीख को ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं आवास दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार, आवास एवं आजीविका से संबंधित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों में आज मनरेगा के अंतर्गत चावल महोत्सव एवं रोजगार दिवस के साथ-साथ आवास दिवस का सफल और व्यापक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण के तहत ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, ग्रामीणों को क्यूआर कोड के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिससे वे सरलता से योजनाओं के लाभों को समझ सके और योजना के तहत प्राप्त सुविधाओं से लाभान्वित हो सके।
आवास दिवस के अवसर पर, स्वीकृत, निर्माणाधीन और पूर्ण आवासों के लाभार्थियों की सूची का वाचन किया गया। साथ ही, मनरेगा के तहत 90 दिन की अकुशल मजदूरी के बारे में भी हितग्राहियों से चर्चा की गई। आवास निर्माण में आ रही सामग्री, राजमिस्त्री, सेंट्रिंग प्लेट की उपलब्धता की समस्या को लेकर स्वसहायता समूह के सदस्यों से सामूहिक चर्चा की गई और इसका समाधान निकाला गया।
मनरेगा रोजगार दिवस के दौरान, पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस आयोजन से न केवल ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी मिली, बल्कि उन्हें रोजगार से जुड़े कई अवसर भी प्राप्त हुए।
कुल मिलाकर, रोजगार एवं आवास दिवस ने ग्रामीणों को न केवल रोजगार, आवास और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराया, बल्कि इससे ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में अधिक सक्रिय भागीदारी की दिशा में भी कदम बढ़ाए गए हैं।



