राजनांदगांव। राज्य शासन के निर्देशानुसार, ग्रामीणों को रोजगार, आवास और आजीविका से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए प्रत्येक माह की 7 तारीख को ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं आवास दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम हरनसिंघी में आज रोजगार एवं आवास दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों के नामों का वाचन किया गया और उन्हें उनके आवास निर्माण हेतु प्राप्त किश्तों, मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान, निर्माण सामग्री की उपलब्धता और अन्य विभागों के साथ मिलकर दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही, अधिकारियों ने हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
रोजगार दिवस के अवसर पर विकसित भारत-जी राम गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अब ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों की रोजगार गारंटी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, सिंचाई, भू-जल पुनर्भरण और वाटरशेड विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।
साथ ही, कार्यक्रम में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुदृढ़ करने के लिए बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, मोबाइल आधारित निगरानी प्रणाली और नागरिक सहभागिता प्लेटफॉर्म जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई। इन तकनीकों के माध्यम से कार्यों की निगरानी, उपस्थिति सत्यापन और भुगतान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर आजीविका डबरी निर्माण कार्य के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया। डबरी निर्माण से मत्स्य पालन और अन्य आजीविका गतिविधियों के जरिए ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के समापन पर, अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रत्येक माह की 7 तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार एवं आवास दिवस में सक्रिय रूप से भाग लें और ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।



