Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सूर्यघर योजना में तेजी लाएं, गुणवत्ता से समझौता न हो : कलेक्टर

सूर्यघर योजना में तेजी लाएं, गुणवत्ता से समझौता न हो : कलेक्टर

2
0

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने जिला पंचायत सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधिकारियों, बैंकर्स और वेंडर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। इसके लिए आमजन को योजना की जानकारी देकर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

कलेक्टर ने वेंडर्स को निर्देश दिए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अनुभव व गुणवत्ता के आधार पर कार्य किया जाए। पंजीकृत उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल की स्थापना शीघ्र पूरी की जाए। उन्होंने योजना में तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के घरों में लगाए जा रहे सोलर पैनल गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। योजना के तहत तेजी और गुणवत्ता के साथ कार्य करने वाले वेंडर्स को सम्मानित किया जाएगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वेंडर्स उपभोक्ताओं को सोलर पैनल से जुड़ी पूरी जानकारी दें, जिसमें कंपनी का अनुभव, सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का नाम, कंपनी का पंजीकरण, सोलर की गुणवत्ता, पैनल स्थापना के बाद मिलने वाली नि:शुल्क सेवा और सोलर पैनल के मॉडल की जानकारी शामिल हो।

लक्ष्य पूर्ति के लिए मिशन मोड में कार्य करें : सीईओ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन मोड में कार्य करते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, लीड बैंक अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं वेंडर्स उपस्थित रहे।