Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON जनदर्शन में अपर कलेक्टरों ने सुनीं आम लोगों की समस्याएं

जनदर्शन में अपर कलेक्टरों ने सुनीं आम लोगों की समस्याएं

2
0

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के तहत कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय और प्रेमप्रकाश शर्मा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। दोनों अपर कलेक्टरों ने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

अपर कलेक्टरों ने कहा कि नागरिक अपनी समस्याएं बड़ी उम्मीद के साथ जनदर्शन में रखते हैं, इसलिए उनका समयबद्ध और संवेदनशील समाधान सुनिश्चित किया जाए। आवेदनों का अवलोकन कर पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से नियमानुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।

जनदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आधार कार्ड अपडेट व त्रुटि सुधार, भूमि सीमांकन, ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण, नया राशन कार्ड बनवाने सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।