राजनांदगांव। 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग अखिल भारतीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। महिला और बालक वर्ग के मैचों ने दर्शकों को रोमांच का पूरा अनुभव कराया।
महिला वर्ग के पहले मैच में दीनदयाल चैलेंजर्स ने चिखली ड्रैगन्स को 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में 3-2 से हराया। दीनदयाल चैलेंजर्स की ओर से घानिष्ठा साहू और कनक मरकाम ने 2-2 गोल किए जबकि ममता साहू ने एक गोल किया। चिखली ड्रैगन्स की तरफ से पुष्पीता साहू ने 3 गोल और रौशनी पटेल ने 1 गोल दागा।
बालक वर्ग के पहले मैच में उत्तरप्रदेश ने राजनांदगांव को 6-2 से पराजित किया। उत्तरप्रदेश की ओर से हिमांशु, पुनीत पाल, देवेंद्र सिंह, नितिन, लक्की और शिवम ने 1-1 गोल किया। राजनांदगांव की ओर से शुभम साहू और नरेंद्र निषाद ने 1-1 गोल दागा।
दूसरे बालक वर्ग के मैच में स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बिलासपुर ने अमरावती को 6-5 से हराकर जीत दर्ज की। बिलासपुर की ओर से ओम यादव ने चार और आनंद सूर्यवंशी ने दो गोल किए। अमरावती की तरफ से उज्जैर मोहम्मद ने पांच गोल किए।
एसईसीएल बेस्ट दर्शक का पुरस्कार दीनदयाल वार्ड क्रमांक 06 निवासी अनुराग कापकार को दिया गया। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए बालिका वर्ग में घानिष्ठा साहू और पुष्पीता साहू को पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग में बिलासपुर टीम से आनंद सूर्यवंशी और उत्तरप्रदेश टीम से हिमांशु को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला।
चिखली स्कूल मैदान में फ्लड लाइट का उद्घाटन राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय करेंगे। सांसद निधि से स्वीकृत इस फ्लड लाइट से मैदान शाम के समय दूधिया रोशनी से जगमगाएगा, जिससे क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण में मदद मिलेगी।
आज मेहमान खिलाड़ियों के सम्मान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रुद्राक्षम् नाईट का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध गायक रोशन शेंडे मधुर गीतों की प्रस्तुति देंगे।
मैच के दौरान छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, पार्षद रवि सिन्हा, शिव वर्मा, सुनील साहू, समाज सेवी देवेश वैष्णव, वरिष्ठ प्रशिक्षक भूषण साव, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी रमेश डाकलिया, अजय झाए प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग : उत्तरप्रदेश और बिलासपुर ने...



