Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मानपुर में आयुष स्वास्थ्य मेला, 424 मरीजों को मिला नि:शुल्क उपचार

मानपुर में आयुष स्वास्थ्य मेला, 424 मरीजों को मिला नि:शुल्क उपचार

2
0

मोहला। संचालनालय आयुष रायपुर (छत्तीसगढ़) के निर्देशन और जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश झारिया तथा डॉ. शिल्पा मिश्रा के संयुक्त मार्गदर्शन में मानपुर में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर आयुर्वेद व होम्योपैथी पद्धति से उपचार कराया।

कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने आयुष विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर को जनहित में सराहनीय पहल बताया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मंडावी, जनपद पंचायत मानपुर के उपाध्यक्ष श्री देवानंद कौशिक, जनपद सदस्य श्रीमती रेणु टांडिया, ग्राम सरपंच श्रीमती शकुनतला घावड़े सहित श्री राजहंस मंडावी, श्री विकास जैन, श्रीमती भारती माहौर, श्री ओमप्रकाश चांडक, श्री हरीश लाटिया और ऋषभ ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वात, उदर, बीपी-शुगर समेत पुराने रोगों का उपचार
शिविर में डॉ. दिनेश सोनी, डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉ. स्नेह गुप्ता सहित आयुष विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने सेवाएं दीं। यहां वात रोग, उदर रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और पुराने जटिल रोगों का इलाज किया गया। मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों के साथ आयुष काढ़ा भी वितरित किया गया।

आयुष स्वास्थ्य मेले में कुल 424 मरीजों ने उपचार प्राप्त कर लाभ उठाया। ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की।