Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON प्रशासन गांव की ओर: योजनाओं का लाभ लेकर संबल व समृद्धि की...

प्रशासन गांव की ओर: योजनाओं का लाभ लेकर संबल व समृद्धि की ओर बढ़ें : नम्रता सिंह

1
0

मोहला। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विकासखंड मोहला के ग्राम माडिंग पीडिंग में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेकर लोग संबल और समृद्ध बनें। अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए योजनाओं से जुड़ना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम और जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करना है। शिविरों के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी मिल रही है, जिससे पात्र हितग्राही आसानी से लाभ प्राप्त कर सकें। शिविर में योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए, जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं।

सहायक उपकरणों का वितरण
शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और स्टीक जैसे सहायक उपकरण वितरित किए गए। लाभार्थियों ने शासन की योजनाओं से मिले सहयोग से अपने जीवन में आए बदलाव की कहानी भी साझा की।

कई विभागों के स्टॉल लगे
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, श्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, लोक निर्माण, राजस्व, खाद्य, हथकरघा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, शिक्षा, मछली पालन सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान लोगों की मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए गए।

अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती सिया देवी, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, जनपद सीईओ श्री प्रांजल प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सुशासन सप्ताह के तहत पहल
उल्लेखनीय है कि सुशासन सप्ताह-2025 के तहत राज्य शासन पारदर्शी और जनहितैषी प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे शिविरों के माध्यम से शासन-प्रशासन सीधे जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान कर रहा है, ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।