गवर्नमेंट बनने के बाद कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार शनिवार को बस्तर पहुंचे. यहां जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बोला कि कांग्रेस पार्टी की गवर्नमेंटआने के बाद पांच अलग-अलग कर की बजाय एक सिंगल कर होगा. उन्होंने एक बार फिर मंच से पीएम मोदी के विरूद्ध चौकीदार चोर है के नारे लगवाए. प्रदेश के CM भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत लोकल पदाधिकारियों ने जगदलपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया.
यह भी बोले राहुल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिमोट के जरिए राहुल ने दो फूड पार्क का लोकार्पण व एक 105 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले मक्का प्रसंस्करण यूनिट का भूमिपूजन किया . उन्होंने किसानों को कर्ज माफी का प्रमाण-पत्र देने के साथ ही टाटा संयंत्र के लिए अधिग्रहित किसानों की जमीनों वापसी का प्रमाण लेटर भी सौंपा . इसके अतिरिक्त आदिवासियों को वन अधिकार पट्टे भी दिए .
जल्द होगा बिल आधा
प्रदेश के CM भूपेश बघेल ने बोला कि हमारी गवर्नमेंट ने लोगों का घरेलू बिजली बिल आधा करने की बात कही थी . ये एक मार्च से लागू हो जाएग . बस्तर में दो फूड पार्क व मक्का प्रशंस्करण यूनिट होने से किसान को अपने उत्पादन का सही दाम मिलेगा व युवाओं को रोजगार भी मिलेगा . भूपेश बघेल ने बोला कि अद्भुत संयोग है कि आदिवासियों को भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने पट्टा दिया था जिसे पिछली गवर्नमेंट ने वापस ले लिया था . अब वही पट्टा उनके नाती राहुल गांधी आदिवासियों को लौटा रहे हैं .