झारखण्ड केगोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाबेड़ा जंगल में सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच गुरुवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चली। सीआरपीएफ ने नक्सलियों के ऊपर दर्जनों मोर्टार भी दागे। फायरिंग में महिला नक्सली ननकी सुरीन (18) घायल हो गई, जिसे सीआरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
जंगल का फायदा उठाकर अन्य नक्सली भाग निकले। सर्च अभियान में अस्थायी कैंप को ध्वस्त कर दिया गया। पिठू, दवा, खाने का सामान, गोली व अन्य सामान बरामद हुए। महिला नक्सली गोईलकेरा के गितिलपी की रहनेवाली है। उसे चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां एक बोतल खून चढ़ाने के बाद रेफर कर दिया गया। सोनुवा सीआरपीएफ कैंप 60/एफ बटालियन के कैंप में एसपी चंदन झा, सीआरपीएफ के कमांडेंट पीसी गुप्ता ने बताया कि ईचाबेड़ा जंगल में सीआरपीएफ व पुलिस का अभियान गुरुवार की सुबह शुरू हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों के साथ सोनुआ व गोईलकेरा थाना के जवान शामिल थे।