राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा प्रक्रिया प्रभारी राजनांदगांव के माध्यम से जिले में रबी वर्ष 2025-26 हेतु 9640 क्विंटल बीज भंडारण का लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें चना 4000 क्विंटल, गेहूं 4600 क्विंटल, मसूर 300 क्विंटल, उड़द, मूंग एवं तिवड़ा मिलाकर 300 क्विंटल तथा अलसी 100 क्विंटल सहित अन्य फसलों का बीज पर्याप्त मात्रा में प्रक्रिया केन्द्र द्वारा समितियों में भंडारण किया जा रहा है। वर्तमान में 5108 क्विंटल बीज भंडारण जिले के सेवा सहकारी समितियों में किसानों को वितरण हेतु किया जा चुका है तथा 3000 क्विंटल बीज का उठाव कृषकों को किया गया है। प्रक्रिया केन्द्र में गेहूं किस्म जीडब्ल्यू-366, डीबीडब्ल्यू-222, जीडब्ल्यू-513, जीडब्ल्यू-273 तथा रतन व अन्य किस्म तथा चना में आरजी-202, आरबी-204, जाकी-9218 सहित अन्य किस्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रक्रिया केन्द्र प्रभारी श्री जयंत लोड बताया कि प्रक्रिया केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। जिसे लगातार ग्रेडिंग, पैकिंग एवं टैगिंग कर त्वरित रूप में मांग अनुसार भंडारण किया जा रहा है। साथ ही बीज की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखकर खराब होने वाले बीजों को पृथक से पैकिंग कर अलग कर दिया गया है एवं वरिष्ठालय को सूचित किया गया है। जिसे पूरी पारदर्शिता के साथ समितियों में भंडारण नहीं किया जा रहा है।



