राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का सप्तम सत्र रविवार 14 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ होकर बुधवार 17 दिसम्बर 2025 को समाप्त होगा। विधानसभा सत्र के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित प्राप्त विधानसभा प्रश्रों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं सहित अन्य जानकारी समयावधि में छत्तीसगढ़ शासन, आयुक्त भू-अभिलेख एवं आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग को प्रेषित करने के लिए अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा का दूरभाष क्रमांक 07744-227627, मोबाईल नंबर 7748851177, ई-मेल आईडी rajnandgaon.cg.@gov.in है।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON विधानसभा प्रश्रों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं की जानकारी प्रेषित करने के लिए अपर कलेक्टर...



