भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 53वीं वाहिनी जिले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जनहित के कार्यों को भी बखूबी करती आ रही है। इसीसिलसिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 53 वाहिनी द्वारा स्थानीय लोगों के मनोबल को बनाये रखने एवं सुरक्षा बल व प्रशासन के प्रतिसहानुभूति तथा विश्वास बनाये रखने हेतु 53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ब-समवाय ने कुरूषनार में सिविक एक्शन कार्यक्रम काआयोजन किया। इस कार्यक्रम में आईटीबीपी द्वारा कुरूषनार, झारावाही, गुमियाबेड़ा, सरगीपाल, जिवलापदर ब्रेहबेड़ा के स्थानीय महिला वपुरूषों को दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री एवं युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया। वहीं पढ़ाई करने वाले बच्चों को कॉपी-किताब वलेखन सामग्री का वितरण किया। सिविक एक्शन कार्यक्रम के साथ-साथ आईटीबीपी द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था।जिसमें मुंजमेटा, गरावंड, मेटावंड सहित बासिंग, कुंदला और हतलानार के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयों कानिःशुल्क वितरण भी किया गया। वहीं ग्रामीणों को साफ-सफाई, गरम एवं ताजा भोजन करने, शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की समझाईशदीगयी। इस अवसर पर सेनानी पंकज कुमार, उप सेनानी श्री महेश सिंह के अलावा आईटीबीपी के अन्य अधिकारी व जवान सहित ग्रामीणजनउपस्थित थे।