राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के तहत पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के ग्राम रानीतराई, चारभाठा, पुराना खुर्सीपार, घुमका में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में ग्राम के सभी पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पशु चिकित्सालय ग्राम रानीतराई में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 35 पशुओं का उपचार किया गया। इसी तरह 42 कृमि नाशक, 35 किरनी नाशक, औषधि वितरण 25 और 12 बधियाकरण पशुओं का किया गया।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 – ग्राम रानीतराई, चारभाठा, पुराना खुर्सीपार, घुमका में...


