राजनांदगांव । उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन स्टेट हाई स्कूल मैदान राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रामेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन ने सुशासन पथ में सीआरसी राजनांदगांव एवं समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में विभिन्न पुनर्वास सेवाओं एवं सहायक उपकरणों का अवलोकन किया। उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन को सीआरसी की विभिन्न गतिविधियों एवं सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने एक दिव्यांग को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने चार हितग्राहियों को कृत्रिम पैर (बीके प्रोस्थेसिस), मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सीपी चेयर एवं सुगम्यता सहयोग हेतु मोबाइल फोन सहायक उपकरण वितरित किया। उपराष्ट्रपति को सीआरसी के लाभार्थी ने निर्मित चित्रकला को कृतज्ञता स्वरूप भेंट किया गया। उपराष्ट्रपति एवं अन्य अतिथियों ने सीआरसी के स्टॉल का भ्रमण किया तथा प्रदर्शित सहायक उपकरणों, पुनर्वास सेवाओं एवं गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल श्री योगेशदत्त मिश्रा, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, श्री खूबचंद पारख, श्री सचिन बघेल, श्री दिनेश गांधी, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री अशोक चौधरी, श्री सौरभ कोठारी, श्री भावेश बैद, पद्मश्री फूलबासन यादव, संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, निदेशक सीआरसी डॉ. स्मिता महोबिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन ने सीआरसी के स्टॉल में विभिन्न पुनर्वास सेवाओं...


