मोहला। मानपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आंचल संकुल संगठन खड़गांव की वार्षिक आम सभा का आयोजन दिनांक 05 नवम्बर को बड़े उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम महिला स्व-सहायता समूहों की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने संकुल संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर हैं, और यह सफलता उनके सामूहिक प्रयासों तथा संगठनात्मक एकता का परिणाम है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मानपुर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्प मंडावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा कोठारी, जनपद सदस्य श्रीमती शाहिदा बेगम, डीपीएम श्री रामकुमार विश्वकर्मा, श्री अनिल कपूर एवं श्री चंदन उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने संकुल संगठन की वार्षिक उपलब्धियों की सराहना की और महिलाओं को अपने कौशल एवं उद्यमिता को और अधिक विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन पीआरपी श्रीमती चंद्रकली साहू ने किया। जिन्होंने संकुल की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष में संगठन से जुड़ी महिलाओं ने विभिन्न उत्पादन एवं विपणन गतिविधियों के माध्यम से उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति हासिल की है।
संकुल की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती दुर्पत कमेटी, सचिव श्रीमती सत्यवती सलामे एवं लेखपाल श्री कमलेश विश्वकर्मा ने अपने-अपने विषयगत विवरण एवं कार्यों की जानकारी साझा की। इन सभी ने संगठन के विभिन्न आयामों आय-व्यय, बैंकिंग लेनदेन, समूहों के सशक्तिकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी। सभा में बीते वर्ष की आय-व्यय रिपोर्ट, आगामी वर्ष की कार्ययोजना, संकुल का विजन तथा अब तक हुए शुद्ध लाभ पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने सुझाव भी दिए कि भविष्य में महिला समूहों के उत्पादों के विपणन के लिए स्थायी बाजार एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाए, जिससे स्थानीय उत्पादों को जिले एवं राज्य स्तर पर पहचान मिल सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि इस प्रकार के संगठनों से महिलाओं को न केवल आर्थिक बल मिलता है, बल्कि सामाजिक नेतृत्व की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं का अधिकतम लाभ आँचल संकुल संगठन को दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर लगभग 1000 महिला सदस्याएँ उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संकुल अध्यक्ष ने कहा कि संगठन आने वाले वर्षों में और अधिक सशक्त रूप में कार्य करेगा और ग्रामीण विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।


