Home News नारायणपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस,70 हजार बच्चों को कृमि मुक्ति की...

नारायणपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस,70 हजार बच्चों को कृमि मुक्ति की दी जायेगी दवा

24
0

नारायणपुर जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी, स्कूल-कॉॅलेज, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य स्थानों पर कल 8 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों और किशोरों को एल्वेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी और कृमिमुक्त किया जायेगा। किसी कारणवश बच्चें या किशोर कृमि नियंत्रण की दवाई नहीं खिलाई जा सकी, तो उन्हें इसी माह की 14 तारीख का मॉप अप दिवस पर खिलाई जायेगी।  
    कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि यह सबसे बड़े जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है। अतः सभी जरूरी तैयारी कर ली जाये। संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण को उभरने से पहले रोकने के लिए एल्वेंडाजोल की गोली दी जायेगी, यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होनंे कहा कि कृमि संक्रमण प्रत्यक्ष रूप से न दिखने पर भी बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके समग्र विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस नकारात्मक प्रभाव की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एल्बेंडाजोल की दवाई बच्चों एवं किशारों को दी जायेगी। कलेक्टर ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया से भी अपील की की इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ताकि कोई भी बच्चा दवाई खाने से न छूटे।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.आर. गोटा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस भारत सरकार के परिवार कल्याण, मानव संसाधन विकास तथा महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से आयोजित सार्वजनिक स्वास्थ्य का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि जिले में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के 69 हजार 832 बच्चों और किशोरों को दवाई खिलाई जायेगी। जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूल-कॉलेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी जगह कृमि मुक्त दवाई का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृमि मुक्ति दवाई एल्वेंडाजोल की गोली एक से दो साल के बच्चों को आधी तथा दो साल से 3 साल एवं 3 से 19 साल तक के बच्चों और किशोंरो को एक गोली खिलाई जाएगी।
    जिला मुख्यालय के समीप एजुकेशन हब गरांजी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला उइके, नगर पालिका  अध्यक्ष श्रीमती वेदवती पात्र, सिविल सर्जन श्री एम.के. सूर्यवंशी तथा क्षेत्र के संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम की उपस्थिति में आज कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं को कृमिमुक्ति की गोली खिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here