बीजापुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें मुठभेड़ में 10 नक्सलियां के मारे जाने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। शव के साथ पुलिस को हथियार भी मिले हैं।
ऐसा सूचना भी मिल रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के माड़ इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है। आपको बता दें कि डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त बलों द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। इस मुठभेड़ की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने कर दी है।