Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON CG : दीपावाली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए मोहले एवं गांव में...

CG : दीपावाली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए मोहले एवं गांव में अशांति फैलाने वाले अनावेदकगण के विरूद्ध कार्यवाही…

17
0

दीपावाली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए मोहले एवं गांव में अशांति फैलाने वाले अनावेदकगण के विरूद्ध अलग-अलग प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत की गयी कार्यवाही। अनावेदको को गिरफ्तार कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय राजनांदगांव के समक्ष किया गया पेश।

नाम अनावेदकगण –

01. चमन साहू पिता परसादी साहू उम्र 25 साल निवासी पेंडरी थाना लालबाग जिला राजनांदगांव छ.ग.।

02. दिगंबर साहू पिता लोकेश्वर साहू उम्र 25 साल निवासी पेंडरी थाना लालबाग जिला राजनांदगांव

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में दिनांक 20/10/2025 को सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पंडरी में अनावेदकगण के द्वारा मोहल्ले के लोगों को गाली गलौज कर रहा हैं जिसे मौके पर पुलिस एवं आसपास के लोगो द्वारा समझाने का प्रयास किया गया किन्तु अनावेदकगण द्वारा राजी न होकर और अधिक उत्तेजित होकर वाद विवाद मारपीट पर आमदा हो गया था।

जिसे धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिर.करने के अलावा कोई विकल्प नही होने से अनावेदक को गिर. किया गया तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनावेदक के विरूध्द धारा 170/126, 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय राजनांदगांव के समक्ष किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. राजेश कुमार साहू, प्र. आर. प्रभात तिवारी, आर. राजकुमार बंजारा, आर. कमलकिशारे यादव की भुमिका सराहनीय रहा है।