Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बड़ा दावा! दिवाली पर बेटे से...

CG: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बड़ा दावा! दिवाली पर बेटे से मिलने नहीं दिया गया शराब घोटाले में बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी, हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत…

13
0

आज जहां एक तरफ पूरा दीपोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बड़ा दावा किया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दिवाली के दिन मेरा बेटा जेल में है और मुझे मेरे बेटे से मिलने नहीं दिया गया।

दिवाली के मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था। पर दीवाली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कृपा से बेटा जेल में है। आज दीवाली है पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं है। बहरहाल, सबको दीवाली की शुभकामनाएं।”

‘दिवाली पर बेटे से मिलने नहीं दिया गया’

मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि त्योहार के दिन भी उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जेलों में ईद, होली और दिवाली जैसे अवसरों पर आमतौर पर कैदियों को अपने परिजनों से मिलने की अनुमति मिलती है। लेकिन इस बार न सिर्फ उन्हें, बल्कि कई अन्य कैदियों के परिजनों को भी मिलने से रोक दिया गया। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जेलों में ऐसा पहली बार हुआ है और यह मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ है। उन्होंने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” करार दिया।

शराब घोटाले में बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है। इसी मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने बघेल परिवार के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। बताया जा रहा है कि चैतन्य बघेल कांग्रेस से जुड़े हैं, हालांकि उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखा है। जांच एजेंसी के अनुसार, चैतन्य पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं और उनसे जुड़े कुछ दस्तावेज मामले की जांच में अहम सबूत के रूप में पेश किए गए हैं।

हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने चैतन्य बघेल को एक और झटका दिया है। उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर ईडी की कार्रवाई और अपनी गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया था। लेकिन हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद यह याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने माना कि ईडी ने अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर कार्रवाई की है। इससे पहले भी चैतन्य की जमानत अर्जी खारिज की जा चुकी है। वहीं, भूपेश बघेल लगातार केंद्र सरकार पर अपने परिवार के खिलाफ राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाते रहे हैं।