भिलाई जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 31 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 31 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में जय भोले फाइनेंशियन सर्विस दुर्ग के 20 पद (इंशोरेंस एडवाईजर), वन स्टाफिंस सॉल्यूशन प्रालि. के 39 पद (शिक्षक, फील्ड एसोसिएट, सोशल मीडिया ऑपरेटर, टेलीकॉलर, वीडियो एडिटर एवं काउंसलर) और सेफ इंटेलिजेंट सर्विस प्रालि. के 411 पद (सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाईजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग मैनेजर आदि की भर्ती होगी।
इसमें कई कंपनियां भाग ले रही हैं—
- जय भोले फाइनेंशियल सर्विस, दुर्ग: 20 पद (इंश्योरेंस एडवाइजर)
- वन स्टाफिंग सॉल्यूशन प्रा.लि.: 39 पद (शिक्षक, फील्ड एसोसिएट, सोशल मीडिया ऑपरेटर, टेलीकॉलर, वीडियो एडिटर एवं काउंसलर)
- सेफ इंटेलिजेंट सर्विस प्रा.लि.: 411 पद (सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग मैनेजर आदि)
योग्यता:
10वीं, 12वीं, आईटीआई, बीई/बीटेक या किसी भी स्नातक योग्यता वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
दस्तावेज़:
- इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज़ों की मूल एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा —
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची
- पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड)
- रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र
- छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)



