Home News कल पांच मिनट के लिए बस्तर आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल...

कल पांच मिनट के लिए बस्तर आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

16
0

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 6 फरवरी एक संक्षिप्त प्रवास पर बस्तर के जगदलपुर पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी प्रांत में राहुल गांधी कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे हैं. उससे पहले यहां पर विशेष विमान से पहुंचने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से जगदलपुर एयरपोर्ट से ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे. कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदू के मुताबिक राहुल गांधी बुधवार की सुबह दस बजकर पचास मिनिट पर जगदलपुर एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंचेंगे. यहां पर करीब दस मिनिट रूकने के दौरान कुछ चुनिंदा कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेगें और उसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर से ओडिशा के भवानीपटनम जाएंगे. राहुल गांधी के साथ सूबे के मुखिया भूपेश बघेल भी आएंगे, जो राहुल गांधी के साथ ओडिशा जाएंगे.

कल एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से जिन एक दर्जन नेताओं की मुलाकात होनी है, उनकी सूची तैयार करने में जहां कांग्रेसी जुटे हैं. वहीं प्रशासन भी राहुल गांधी के संक्षिप्त जगदलपुर प्रवास की तैयारियों में जुट गया है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के जगदलपुर के लोहांडीगुड़ा में होने वाले कार्यक्रम की तारिख कल की मुलाकात में तय हो सकती है. भवानीपटनम में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी जगदलपुर वापस लौटेंगे और विशेष विमान से दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here