IRCTC Train Booking: रेलवे ने आज खोली टिकट बुकिंग की रिजर्वेशन? ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट बुक…
IRCTC Diwali-Chhath Train Booking: त्योहारों का मौसम आते ही बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ने लगती है। दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्व पर हर साल लाखों लोग दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों से अपने गांव-घर लौटते हैं।
ऐसे समय में ट्रेन टिकट मिलना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा अपडेट दिया है। आज यानी 8 सितंबर को यात्री 7 नवंबर 2025 तक की यात्रा के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। यानी अगर आप दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने का मन बना रहे हैं, तो समय रहते टिकट सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही अब आप वापसी के लिए भी रिजर्वेशन करा सकते हैं।
कब है दिवाली और छठ पूजा 2025? दिवाली – 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)छठ पूजा – 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) से 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) तक इन तिथियों को देखते हुए अक्टूबर के मध्य से नवंबर की शुरुआत तक बिहार और पूर्वी यूपी जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रहने वाली है। ऐसे में यात्रियों को अभी से बुकिंग कराने का मौका मिल गया है।
IRCTC Parcel Booking: भारतीय रेलवे ने बदल दिया पार्सल बुकिंग के नियम, पहले और अब के रूल्स में है कितना अंतर? बिहार और पूर्वी यूपी तक की मुख्य ट्रेनें त्योहारों के समय दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, आरा, बक्सर, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया और बनारस तक भारी भीड़ रहती है। इसके लिए कई मुख्य ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं, जिनमें राजधनी, सम्पूर्ण क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस शामिल हैं।
विशेष ट्रेनें होंगी संचालित हर साल की तरह इस बार भी छठ और दिवाली पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा त्योहार नजदीक आने पर की जाएगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, सूरत और अहमदाबाद से पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, गया और गोरखपुर तक की अतिरिक्त ट्रेनें जोड़ी जाएंगी।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐसे करें जो यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं, वे घर बैठे आसानी से टिकट ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल IRCTC (www.irctc.co.in) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
सबसे पहले IRCTC पोर्टल/ऐप पर लॉगिन करें। यात्रा की तारीख, प्रस्थान स्टेशन और गंतव्य स्टेशन भरें। उपलब्ध ट्रेनों की सूची में से अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन और क्लास चुनें। यात्री विवरण और पहचान पत्र की जानकारी भरें। पेमेंट विकल्प से टिकट का भुगतान करें। कन्फर्म बुकिंग के बाद ई-टिकट डाउनलोड कर सकते हैं या मैसेज/ईमेल से PNR नंबर मिल जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के अलावा यात्री PRCS काउंटर और अधिकृत एजेंटों से भी टिकट ले सकते हैं।



