Home देश दीदी के लिए भी हेलमेट है न…वोटर अधिकार यात्रा में बहन प्रियंका...

दीदी के लिए भी हेलमेट है न…वोटर अधिकार यात्रा में बहन प्रियंका के ‘बॉडीगार्ड’ बने राहुल गांधी, साथ रहे तेजस्‍वी

4
0

पूरा विपक्ष इन दिनों वोट चोरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और सरकार पर हमलावर है. बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चलाए गए SIR अभियान का व्‍यापक पैमाने पर विरोध हो रहा है. वोटर संशोधन की इस प्रक्रिया में घालमेल के आरोप लगाए जा रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुद्दा और भी गरमा गया है. तेजस्‍वी यादव और राहुल गांधी की अगुआई में प्रदेश में पूरा विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है. इस यात्रा में कांग्रेस की दिग्‍गज नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. राहुल गांधी ने इस दौरान बुलेट बाइक की सवारी भी की. उन्‍होंने अपने साथ प्रियंका को भी बुलेट पर पीछे बिठाया. इस दौरान भाई राहुल गांधी की अपनी दीदी प्रियंका के लिए स्‍वाभाविक सुरक्षा चिंता दिखी. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

दरअसल, बिहार में चल रहे वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बुलेट की सवारी की. उन्‍होंने प्रियंका गांधी को अपने साथ बिठाकर बुलेट की सवारी भी कराई. जब राहुल गांधी बहन प्रियंका को बुलेट पर बिठाने की तैयारी कर रहे थे तो हेलमेट की तलाश होने लगी. राहुल गांधी को अपना हेलमेट मिल गया तो उन्‍होंने देने वाले से पूछा कि दीदी के लिए हेलमेट है न? इसके बाद प्र‍ियंका के लिए भी तत्‍काल हेलमेट मंगाया गया. ट्रैफिक रूल्‍स के अनुसार बिना हेलमेट के बाइक की सवारी नहीं जा सकती है. प्रियंका गांधी जब बुलेट पर सवार हुईं तो उन्‍होंने राहुल गांधी के कंधे को पकड़ा. इसपर राहुल गांधी ने उन्‍हें कहा कि होल्‍ड माई वेस्‍ट मतलब मेरी कमर को ठीक से पकड़ लें, ताकि किसी तरह की दिक्‍कत न हो. इस दौरान तेजस्‍वी यादव उनके साथ साये की तरह बुलेट से चलते रहे.

सीएम स्‍टालिन भी हुए शामिल

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इस यात्रा में शामिल हुए. मुजफ्फरपुर के गयाघाट विधानसभा क्षेत्र के जारंग स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 24 अगस्त को पूर्णिया जिले के अररिया में भी यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल चलाई थी. राहुल गांधी ने मंगलवार को दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि लोगों को संविधान को बचाने के लिए अपने मताधिकार की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ने भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और निर्वाचन आयोग की पोल खोल दी है, इसलिए लोग भाजपा के नेताओं को ‘वोट चोर’ कह रहे हैं.’ उन्‍होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता चुनाव आयोग के जरिए ‘वोट चोरी’ करा रहे हैं. लोगों को अपने मताधिकार और संविधान की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए.’

सीएम स्‍टालिन भी हुए शामिल

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इस यात्रा में शामिल हुए. मुजफ्फरपुर के गयाघाट विधानसभा क्षेत्र के जारंग स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 24 अगस्त को पूर्णिया जिले के अररिया में भी यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल चलाई थी. राहुल गांधी ने मंगलवार को दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि लोगों को संविधान को बचाने के लिए अपने मताधिकार की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ने भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और निर्वाचन आयोग की पोल खोल दी है, इसलिए लोग भाजपा के नेताओं को ‘वोट चोर’ कह रहे हैं.’ उन्‍होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता चुनाव आयोग के जरिए ‘वोट चोरी’ करा रहे हैं. लोगों को अपने मताधिकार और संविधान की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here