Home News दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र...

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

23
0

 दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल खेल मैदान में विधायक श्री दीपक बैज के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण जिला कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव के साथ किया। इसके पश्चात श्री बैज द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.भूपेश बघेल जी का प्रदेश की जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर गुब्बारे छोड़े गये। परेड में शामिल सशस्त्र बल की टुकडियों ने तीन बार हर्ष फायर कर तिरंगे तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर आयोजित मार्च पास्ट में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री लोकेश कुमार कशेर तथा परेड टू.आई.सी. सब इस्पेक्टर श्री शंकर गोस्वामी ने परेड का नेतृत्व किया।
    समारोह में विधायक दंतेवाड़ा श्री भीमा मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला विनय नाग, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक कर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष सुराना, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, पूर्व विधायक श्रीमती देवती कर्मा, जिला एवं सत्र न्यायधीश कांता मार्टिन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश सोनकर, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक श्री जीएन बघेल सहित अर्द्वसैनिक बलों के अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, महिलायें और बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here