Home News नक्सली जिला सुकमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व

नक्सली जिला सुकमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व

20
0

70वां गणतन्त्र दिवस समारोह सुकमा जिले में हषोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य  समारोह सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने तिरंगा फहराया।
विधायक श्री बघेल ने ध्वजारोहण के पश्चात् कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल के साथ परेड का निरीक्षण किया। विधायक ने सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुरुष पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना, वन विभाग, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आईएमएसटी, सरस्वती शिशु मंदिर, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट को सलामी दी। उन्होंने परेड कमांडर पुलिस उपाधीक्षक श्री ईश्वर त्रिवेदी, सेकंड कमांडर आरआई श्री बुधेश्वर पैकरा, सीआरपीएफ के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक श्री राकेश पटेल, छत्तीसगढ़ जिला पुरुष पुलिस बल के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक श्री उमेश वर्मा, जिला महिला पुलिस बल की प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, नगर सेना के प्लाटून कमांडर नायक श्री अशोक कुमार नेगी, वन विभाग के प्लाटून कमांडर वन आरक्षक श्री किच्चे हिंगा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्लाटून कमांडर पोड़ियाम हुंगा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की प्लाटून कमांडर वर्षा मरकाम, आईएमएसटी स्कूल की प्लाटून कमांडर सोयम सुमन, सरस्वती शिशु मंदिर के प्लाटून कमांडर श्री सिर्द्धार्थ तिर्की, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्लाटून कमांडर श्री मोहन राव, मदर टेरेसा स्कूल के प्लाटून कमांडर श्री अभिजीत सोरी, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्लाटून कमांडर श्री अनोज मंडावी से भेंट कर परिचय प्राप्त किया। विधायक ने इस अवसर पर पर सुकमा जिले के शहीद पुलिस अधिकारी व जवानों को श्रद्धांजली देते हुए शहीदों के परिजनों को साल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कबुतर और हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। विधायक ने गणतंत्र पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
    इस अवसर पर 15 विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामुहिक रुप से पीटी तथा कन्या शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, पोटा केबिन मुरतोंडा, आकार दिव्यांग विद्यालय, आईएमएसटी स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य विद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पोटा केबिन कुम्हाररास, बालक आश्रम झापरा, पोटा केबिन बालाटिकरा तथा कोंटा के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। यहां जिला पंचायत, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, ग्रामोद्योग, अंत्यावसायी, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, उद्यानिकी, खाद्य एवं सहकारिता, पर्यटन विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया। आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा द्वारा सुकमा जिले में निवासरत दण्डामी माड़िया, दोरला और धुरवा जनजाति की नृत्य शैली पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया।
    इस अवसर पर उत्कृष्ट मार्चपास्ट प्रदर्शन करने वाले दल सीनियर वर्ग में सीआरपीएफ की प्लाटून को प्रथम, जिला महिला पुलिस बल को द्वितीय तथा नगर सेना को तीसरा स्थान, जूनियर वर्ग में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सुकमा को प्रथम, आईएमएसटी को दूसरा और जवाहर नवोदय विद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालक आश्रम झापरा को प्रथम, आकार दिव्यांग विद्यालय को द्वितीय तथा आईएमएसटी को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग की आदर्श अधीक्षक पुरस्कार योजना के तहत बालक आश्रम डोलेरास के अधीक्षक श्री शेषमणि, कन्या आश्रम लेण्डीरास की अधीक्षक श्रीमती सरस्वती कोर्राम व बालक आश्रम बंडा के अधीक्षक श्री बंजाम अशोक कुमार को क्रमशः दस हजार, सात हजार और पांच हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गई। अन्य विभाग के उत्कृष्ट कर्मचारियों को भी इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीबाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आराधना मरकाम सहित गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट सुकमा श्री कमलेश कुमार जुर्री, वन मण्डालाधिकारी श्री केआर बढ़ई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं श्री गजेन्द्र ठाकुर, सहित सीआरपीएफ व जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here