जनकपुर! कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल शर्मा के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता अभियान के तहत जनकपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रामीणों क्षेत्रों से आए दिन नाबालिग लड़कियों के गुम होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए जनकपुर थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत के द्वारा इस सप्ताह में विभिन्न सार्वजनिक जगहों से लेकर स्कूल – कालेजों में कैम्प लगाया गया तथा इसी क्रम में कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बहरासी पहुंचकर विधालय के छात्राओं को पास्कों एक्ट के प्रावधानों व क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों तथा यातायात के नियमों के संबंध में आवश्यक कानून की जानकारी देते हुए इस तरह से घटित घटनाओं के संबंध में स्वयं जागरूक रहने तथा अपने आप पास के लोगों को जागरूक करने की समझाइश दिए।
छात्राओं को कैरियर के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया।