CG: राजनांदगांव में रहने वाले व्यवसायी से निवेश के नाम पर ठगी, पीड़ित ने बिलासपुर पहुंचकर कोतवाली थाने में शिकायत की . .
जानकारी के अनुसार कंपनी के संचालक और एजेंट ने उन्हें दूसरे लोगों को कंपनी से जोड़ने पर निवेश में दो से सात प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया था। इस पर लोकेश्वर ने अपने परिचित से भी रुपये निवेश कराए। करीब दो करोड़ रुपये लेने के बाद कंपनी का संचालक भाग निकला। इधर कंपनी के एजेंट भी गायब हो गए।
राजनांदगांव में रहने वाले व्यवसायी से निवेश के नाम पर ठगी, ठगी के बाद जालसाजों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया, पीड़ित ने बिलासपुर पहुंचकर कोतवाली थाने में शिकायत की.
बिलासपुर। बिटकॉइन में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर राजनांदगांव के व्यवसायी लोकेश्वर साहू व उनके परिचितों से दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पहले एक कंपनी में मामूली फायदा दिलाने के बाद एजेंटों ने नई कंपनी का झांसा दिया और धीरे-धीरे दो करोड़ हड़प लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली थाने में पदस्थ एसआइ चंदन सिंह मरकाम ने बताया कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव क्षेत्र के सेवतापारा निवासी 43 वर्षीय लोकेश्वर साहू व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके परिचित राजिम निवासी गोपेंद्र साहू ने उन्हें यू बिट ट्रेडिंग कंपनी से जोड़ा था। यहां पप्पू कुमार सिंह और हेमंत कुमार ठाकुर एजेंट के रूप में काम करते थे। शुरुआती निवेश पर कुछ मुनाफा मिलने के बाद एजेंटों ने उन्हें नई कंपनी के बारे में जानकारी दी, जिसका संचालन रामबिलास पटेल करता था।