बरसात का मौसम घर की बागवानी और फलदार पौधों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस समय छत्तीसगढ़ में नींबू, स्टार फ्रूट, अंजीर और अमरूद जैसे फलदार पौधों को लगाने का मुख्य सीजन चल रहा है. जितनी अच्छी बारिश होगी, उतना ही पौधों की बढ़वार में तेज होगी और फल भी बेहतर लगेंगे. बाजार में फलदार पौधे 150 रुपए से शुरू हो जाते हैं और ये सभी ग्राफ्टेड होते हैं इसका फायदा यह है कि पौधे जल्दी फल देने लगते हैं और छोटे पौधों में भी फल लगे हुए मिल जाते हैं. ग्राफ्टेड पौधों का विकास तेज होता है और यह घरेलू बागवानी के लिए बेस्ट माने जाते हैं.
मिक्स वाला खाद देना जरूरीपौधों की तेज वृद्धि और बेहतर फल के लिए 15-15 दिन के अंतराल पर नीम खली, सरसों खली, डीएपी और पोटाश का मिक्स वाला खाद देना जरूरी है छोटे पौधे के लिए एक चम्मच और बड़े पौधे के लिए दो चम्मच खाद पर्याप्त होती है. इसकी मात्रा 40 से 50 ग्राम के भीतर रखनी चाहिए, क्योंकि ज्यादा खाद पौधों को जला सकती है. खाद डालते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, इसलिए इसे सामान्य खाने वाले चम्मच से नापकर डालना चाहिए.
पानी डालने के करीब आधे घंटे बाद खाद
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि खाद डालने से पहले पौधों को पानी देना चाहिए। पानी डालने के करीब आधे घंटे बाद खाद डालना सबसे फायदेमंद होता है. इसके बाद अगले दिन केवल पानी देना है, जिससे पौधों को पर्याप्त नमी और पोषण मिल सके. इस तरह की देखभाल से पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और फलने – फूलने की क्षमता बढ़ती है. बरसात में कीट और फफूंद से बचाव के लिए समय – समय पर जैविक कीटनाशकों का छिड़काव भी लाभकारी है.