छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा
दुर्ग जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिलाई के नेहरू नगर चौक के पास बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सेक्टर-7 निवासी हीरालाल वर्मा (39) और सेक्टर-6 निवासी रूमाना परवीन (35) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक से दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे। नेहरू नगर चौक पर सिग्नल पार करने के बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सुपेला मॉर्च्यूरी भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने बाद में माजदा चालक को हिरासत में ले लिया है।