Home छत्तीसगढ़ RAIPUR छत्तीसगढ़ में झमाझम का अलर्ट! राजनांदगांव में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जानिए...

छत्तीसगढ़ में झमाझम का अलर्ट! राजनांदगांव में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जानिए आपके शहर का हाल ..

7
0

छत्तीसगढ़ में दक्षिण ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र का असर दिख रहा है. राजनांदगांव में 119 मिमी बारिश दर्ज हुई, तो चलिए जानते हैं, आज कैसा रहेगा मौसम. दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र का असर अब छत्तीसगढ़ में साफ दिखने लगा है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, जबकि मध्य और उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. बीते 24 घंटों में कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है, वहीं राजनांदगांव में सर्वाधिक 119 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

प्रदेश में कम दबाव का असर: लगातार सक्रिय हो रहे मानसून सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में वर्षा का दौर तेज हो सकता है. दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र और उससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के कारण प्रदेश में बारिश का असर और गहराने लगा है.
पिछले 24 घंटे में झमाझम: पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. दुर्ग और बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई. सबसे अधिक वर्षा राजनांदगांव में 119 मिमी दर्ज की गई. तखतपुर में 7 सेमी, अर्जुन्दा, नानगुर, बेलतरा, रतनपुर, चारामा और भानुप्रतापपुर में 6-6 सेमी, जबकि डौंडी, कटेकल्याण, बीजापुर, केशकाल, छुरा, डोंगरगांव और मैनपुर में 5-5 सेमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा दुर्गकोंदल, दरभा, मोहला, बारसूर, बेलरगांव और अंबागढ़ चौकी में 4-4 सेमी तथा सरोना, अंतागढ़, कुकरेल, धमतरी, नगरी, कांकेर, देवभोग सहित कई जगहों पर 3 सेमी या उससे कम वर्षा हुई.
तापमान में उतार-चढ़ाव: मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मानसून की सक्रियता के चलते आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है.
सिनोप्टिक सिस्टम सक्रिय: सिनोप्टिक सिस्टम के अनुसार दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. इससे संबंधित ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, सिवनी, रायपुर से होते हुए दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तक बनी हुई है. इसके अलावा एक अन्य द्रोणिका गंगा के मैदानी भागों से पूर्व-मध्य अरब सागर तक फैली हुई है, जो दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से जुड़ी है.
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान: मौसम विभाग ने बताया कि कल प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.
दो दिन बाद का दृष्टिकोण: अगले दो दिनों के बाद भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा. कुछ जगहों पर भारी बारिश और गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है.
रायपुर का मौसम: राजधानी रायपुर के लिए मौसम विभाग ने 16 अगस्त का पूर्वानुमान जारी किया है इसके अनुसार आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. रायपुर का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.