
धमतरी- आमजनों की मांग, शिकायत एवं समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाता है, जहां ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर लोगों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हैं।
इसी कड़ी में इस साल का पहला जनसमस्या निवारण शिविर आगामी 24 जनवरी को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम तुमबहार में लगाया जाएगा।
वहीं 30 जनवरी को मगरलोड के ग्राम मड़ेली, 13 फरवरी को कुरूद के ग्राम सिर्री और 21 फरवरी को नगरी के ग्राम सांकरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाए जाएंगे।
कलेक्टर डॉ.सी.आर. प्रसन्ना ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्त शिविरों में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।