Home देश ट्रंप ने फिर भारत के खिलाफ उगले जहर, कहा- वो दिन लद...

ट्रंप ने फिर भारत के खिलाफ उगले जहर, कहा- वो दिन लद गए, अब जो भी किया जाएगा सिर्फ अमेरिका के लिए होगा

24
0

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के लिए भारत में हवन और पूजा की गई थी. ट्रंप को पीएम मोदी और भारत को अपना दोस्‍त बताते नहीं थकते थे. लेकिन, जबसे व्‍हाइट हाउस पहुंचे हैं, सिर्फ भारत के खिलाफ ही काम कर रहे हैं. उनके बयान भी सिर्फ भारत के खिलाफ ही निकल रहे हैं. एक बार फिर उन्‍होंने भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्‍होंने कहा कि अब वो दिन लद चुके हैं क‍ि अमेरिकी कंपनियां चीन में अपना कारखाना लगाएं और भारतीयों को नौकरियां दें. उन्‍होंने अमेरिकी कंपनियों को भी चेतावनी दी और कहा कि ऐसा करने के दिन खत्‍म हो चुके हैं, उनके कार्यकाल में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा.

एआई शिखर सम्‍मेलन में पहुंचे ट्रंप ने आई से जुड़े तीन नए अध्‍यादेशों पर साइन किए जिसमें एआई के उपयोग के लिए व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की कार्य योजना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय तक अमेरिका का अधिकतर प्रौद्योगिकी उद्योग ‘कट्टरपंथी वैश्वीकरण’ का अनुसरण करता रहा, जिसके कारण लाखों अमेरिकी ठगा महसूस करते रहे. उनकी जगह अमेरिकी कंपनियों ने दूसरे देशों के लोगों को रोजगार दिया, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा.
अमेरिकी कंपनियों को क्‍यों दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी कई बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने चीन में अपने कारखाने बनाकर, भारत में मजदूरों को नौकरी देकर और आयरलैंड में मुनाफे में कटौती करके अमेरिकी आजादी का फायदा उठाया है. इन सभी के बीच उन्होंने अपने ही देश में अपने साथी नागरिकों को बरगलाने और यहां तक कि उन पर ‘सेंसरशिप’ (नियंत्रित करने) लगाने का काम किया है. राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में, वे दिन अब लद गए हैं.
एआई निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी
डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस मौके पर एआई से संबंधित तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. इसमें व्हाइट हाउस कार्ययोजना भी शामिल है, जो अमेरिकी एआई प्रौद्योगिकी ‘पैकेज’ के निर्यात को बढ़ावा देकर अमेरिकी एआई उद्योग को समर्थन देने के लिए एक समन्वित राष्ट्रीय प्रयास स्थापित करता है. इसका मकसद देश में एआई का विकास कर उसका दुनियाभर में निर्यात करना है. इससे एक बार फिर अमेरिकी तकनीक को पूरी दुनिया में अव्‍व्‍ल बनाने की तैयारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here