शिरडी के साईं मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस बाबत शिरडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है. शिरडी साईं मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी की बात से पुलिस तत्काल हरकत में आ गई. बता दें कि शिरडी के साईं मंदिर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं. देश के साथ ही विदेश से भी लोग शिरडी साईं बाबा का दर्शन-पूजन करने यहां आते हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. ऐसे मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस और प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया.
भागवत मान नाम के शख्स ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है. ई-मेल आईडी से धमकी देने वाले शख्स के नाम का पता चला है. ई-मिलने के तुरंत बाद शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्थानीय शिरडी पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराई गई है. भागवत मान नाम के व्यक्ति के नाम से शिरडी साईं मंदिर को धमकी भरा ई-मेल आया है. bhagvanthmann@yandex.com से धमकी भरा ई-मेल आया है. इसमें लिखा है की साईं मंदिर समाधि स्थल और द्वारका माई में बम रखा गया है. ई-मेल मिलते ही खलबली मच गई. पुलिस से लेकर स्थानीय प्रशासन तक में हड़कंप मच गया. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी शिरडी के साईं मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. यह धमकी इसी साल मई में दी गई थी. तब भी ई-मेल के जरिए ही बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद साईं भक्तों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शन के लिए कतार के प्रवेश द्वार पर जांच शुरू की गई थी. तब शिरडी साईं मंदिर को पाइप बम से उड़ाने का यह धमकी भरा ई-मेल मिला था. यह मेल अजीत जोकामुल्ला नाम के ईमेल आईडी से आया था. आमतौर पर शिरडी में साईं भक्तों की भारी भीड़ रहती है. दर्शन के लिए शिरडी आनेवाले भक्तों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. दर्शन कतार के प्रवेश द्वार पर साईं बाबा संस्थान के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पुरुषों और महिलाओं दोनों की कड़ी जांच की जाती है.
कुछ दिनों पहले ही शिरडी के साईं बाबा मंदिर में एक भक्त ने गुप्त रूप से 65 लाख रुपये के आभूषणों का दान दिया, जिसमें 566 ग्राम सोने का मुकुट, 2 किलो चांदी का हार और 54 ग्रीम सोने के फूल शामिल थे. श्रद्धालु ने दान करते समय अपना नाम और पता नहीं बताया. गुरु पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसके चलते मंदिर में लगभग 5 घंटे तक लंबी लाईन लगी हुई थी. बता दें कि शिरडी का साईं बाबा मंदिर तकरीबन 2,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ देश के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक है. इसका खुद का बैंक बैलेंस ही 1,800 करोड़ रुपये है. इसके अलावा यहां 34,400 किलो से अधिक चांदी, 380 किलो सोना और विदेशी मुद्रा में नकदी भी है. शिरडी साईं बाबा देश के शीर्ष आध्यात्मिक स्थलों में से एक है. ऐसे में इसको संपत्ति लाखों श्रद्धालुओं की भक्ति से मिलती है. इसलिए यह देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है.