Home देश जगदीप धनकड़ के बाद अब कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति…..रेस में कौन-कौन, जानिए...

जगदीप धनकड़ के बाद अब कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति…..रेस में कौन-कौन, जानिए नाम

4
0
जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस कदम से राजनीतिक हलकों में सभी लोग स्तब्ध हैं. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. विपक्ष पहले ही अपने सवालों से सरकार पर हमला बोला है. क्या इसके पीछे कोई और वजह है? कई राजनीतिक एक्सपर्ट इसपर नजर बनाए हुए हैं. क्या इसका इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से कोई लेना-देना है? बहरहाल कारण जो भी हों… अब सवाल ये उठता है कि भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? इस रेस में कौन-कौन से बड़े नेता शामिल हैं? तो चलिए हम कुछ बड़े चेहरों की चर्चा करते हैं.
सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में कई नामों को लेकर अटकलें तेज हैं, जो भारत के अगले उपराष्ट्रपति बन सकते हैं. इस रेस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे आग चल रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की भी नामों पर खूब चर्चा हो रही है. इस रेस में जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को भी पहली पसंद बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई नाम चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि धनखड़ का उत्तराधिकारी कौन होगा?

सोशल मीडिया पर या फिर इंटरनेट पर इस बात की ज़ोरदार चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार अगले उपराष्ट्रपति हो सकते हैं. नीतीश कुमार का नाम आना लाजिमी भी लग रहा है. इस साल बिहार विधानसभा चुनाव है. नीतीश कुमार अभी तक चुनाव में पूरी तरह से एक्टिव नहीं हुए हैं. वहीं, बिहार में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के रूप में अपना चेहरा रखना चाहती है. मौजूदा मुख्यमंत्री को राज्य में चुनावों से पहले उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है. नीतीश के राज्य की राजनीति में रहते, भाजपा को मुख्यमंत्री फेस मिलना मुश्किल है, यह कारण नीतीश को उप-राष्ट्रपति बनने की दावेदारी को मजबूत करती है.

राजनीतिक पत्रकार समीर चौगांवकर ने एक्स पर लिखा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के अगले उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं. बिहार में भाजपा चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी. जदयू का एक उपमुख्यमंत्री होगा. नीतीश के बेटे निशांत को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो यहां तक अनुमान लगा रहे हैं कि नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है, वहीं धनखड़ को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.

हरिवंश नारायण सिंह

मीडिया रिपोर्ट्स में जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उपराष्ट्रपति पद के लिए “अगली स्पष्ट पसंद” बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में सिंह का नाम सबसे आगे है. क्योंकि वे वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति हैं. संविधान के नियमों के अनुसार, सिंह आज से, धनखड़ की अनुपस्थिति में नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचित होने तक राज्यसभा के सभापति (उपाध्यक्ष) का कार्यभार संभालेंगे. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सिंह के नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों के साथ संबंध बहुत शानदार हैं और इसलिए, कई लोगों का मानना है कि एनडीए उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है.
शशि थरूर
हाल के दिनों के घटनाओं को देखा जाए तो शशि थरूर के बयान और एक्स पर पोस्ट या फिर फिर 2024 लोकसभा के चुनाव में जीत के बाद शशि थरूर ने कहा था कि वह अगले चुनाव में सांसदी का चुनाव नहीं लडेंगे. इससे पहले, मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के अमेरिका दौरे के लिए उनको चुना था. कांग्रेस के साथ थरूर के मतभेद और मोदी सरकार के साथ उनकी नज़दीकियां, खासकर ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार के आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा बनने के बाद, पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही हैं.एक वरिष्ठ पत्रकार ने ए्कस पर लिखा, एनडीए के दो प्रमुख केंद्रीय मंत्री और शशि थरूर उपराष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार हैं.’

आरिफ मोहम्मद खान

अरिफ मोहम्मद खान इस समय बिहार के राज्यपाल हैं. केरल के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं. वह एक चर्चित और मुखर राजनेता के रूप में जाने जाते हैं. उनकी दिल्ली की यात्रा और राजनीतिक अस्थिर राजनीति में उनकी सक्रियता ने भाजपा और एनडीए गठबंधन के भीतर यह संभावना जगाई है. भाजपा नेतृत्व अपने प्रतिनिधित्व और छवि को देखते हुए ऐसे नामों पर विचार कर सकती है जो संविधान, धर्मनिरपेक्षता और सार्वजनिक संवाद के मामलों में संतुलन बना सकें. अरिफ मोहम्मद खान की छवि एक “लिबरल मुस्लिम” की रही है, जिन्होंने इतिहास में शाहबानो मामले में कांग्रेस से दूरी बनाई और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की आवाज उठाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here