Home देश सोनम रघुवंशी के सबूत छिपाने वाले सिलोम जेम्स को मिली जमानत

सोनम रघुवंशी के सबूत छिपाने वाले सिलोम जेम्स को मिली जमानत

5
0

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस केस में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेस्म (Silom James) को जमानत मिल गई है. प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने ही इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी विशाल चौहान को किराए पर फ्लैट दिलवाया था और इस फ्लैट में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) हत्या करने के बाद से रह रही थी. वहीं बाद में इस मामले में जांच कर रही शिलांग एसआईटी की टीम प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को लेकर रतलाम पहुंची थी. बताया गया था कि रतलाम की मंगलमूर्ति कॉलोनी में सिलोम का ससुराल है.

सिलोम ने दी थी ये जानकारी
इंदौर में संपत्ति प्रबंधन की एक फर्म चलाने वाले कारोबारी सिलोम जेम्स ने खुद सामने आकर दावा किया था कि राजा रघुवंशी की हत्या के पांच गिरफ्तार आरोपियों में शामिल विशाल चौहान ने 30 मई को उनसे मुलाकात करके शहर के देवास नाका क्षेत्र में 17,000 रुपये प्रति माह पर एक फ्लैट किराए पर लिया था और इसके लिए अनुबंध पर दस्तखत भी किए थे.

शिलांग पुलिस ने हाल ही में रतलाम में प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स के ससुराल से कुछ गहने, लैपटॉप और एक पेन ड्राइव बरामद किए हैं.
एसआईटी की टीम रतलाम पहुंची थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिलांग पुलिस को एक बैग मिला था, इसमें रखी सामग्री को जब्त किया गया है.

इस पूरे मामले में सिलोम जेम्स पर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगा था. सिलोम के साथ बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर और गार्ड बलवीर अहिरवार को गिरफ्तार किया गया था, इन दोनों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है.
इस मामले में लगभग आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस गहनों, डिजिटल उपकरणों और अन्य सबूतों के आधार पर केस को अंतिम रूप देने में जुटी है. पुलिस अब सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर हत्याकांड की पूरी साजिश का खुलासा करने की कोशिश में है.