Home छत्तीसगढ़ स्मार्ट पढ़ाई या स्मार्ट टीवी घोटाला; कोरिया से सरगुजा तक उठे सवाल

स्मार्ट पढ़ाई या स्मार्ट टीवी घोटाला; कोरिया से सरगुजा तक उठे सवाल

7
0

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक बार फिर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है, जिसने पूरे सरगुजा संभाग में हलचल मचा दी है. आदिवासी विकास विभाग के नाम पर जेम पोर्टल के जरिए खरीदे गए महंगे स्मार्ट टीवी को लेकर भ्रष्टाचार की आशंका साफ महसूस की जा रही है. कोरिया जिले के बैकुंठपुर की एक फर्म से एक-एक टीवी 9,99,500 रुपये की दर पर 5 नग टीवी की खरीद की गई है. कुल बिल राशि 49,97,500 रुपये यानी 50 लाख रुपये में सिर्फ 5 टीवी. इस घोटाले की जड़ें कोरिया जिले से जुड़ी हैं. जेम पोर्टल रसीद के अनुसार विक्रेता फर्म Bagalamukhi Enterprises pvt, dinesh soni, Behind durga mandir, प्रेमाबाग रोड जामपारा, बैकुंठपुर, कोरिया छत्तीसगढ़ से खरीदी की गई है.

कांग्रेस ने लगाए आरोप
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट पढ़ाई के नाम पर करोड़ों की लूट माफ नहीं की जाएगी. जग घोटाले के बाद अब स्मार्ट टीवी खरीदी में सामने आया भ्रष्टाचार आदिवासी बच्चों के हक पर डाका है. भाजपा सरकार में हर योजना घोटाले की भेंट चढ़ रही है. हम इसकी न्यायिक जांच की मांग करते हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलाकर रहेंगे.

बीजेपी से नहीं मिला कोई जवाब
इस पूरे प्रकरण पर जब NDTV ने भाजपा नेताओं से प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो कैमरे के सामने कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. साफ है कि पार्टी के नेता इस सवाल से असहज हैं, या फिर उन्हें खुद इस खरीदी की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सत्ता पक्ष जवाबदेही से बचना चाहता है.